एसीबी की टीम ने इन 15 अधिकारियों के घर से बरामद किया भारी मात्रा में काला धन

Corruption, huge wealth, black money, ACB team, KS Lingegowda-Executive Engineer, Smart City, Mangalore, Srinivas K.-Executive Engineer, HLBC Mandya, Lakshmi Narashimaiya-Revenue Inspector, Dodballapur, Vasudev-Ex-Project Manager, Nirti  Kendra Bengaluru, B Krishnareddy-General Manager, Nandini Dairy, Bengaluru, TS Rudreshappa-Joint Director, Agriculture Department, Gadag, AK Masti-Cooperative Development Officer, Savadatti, Sadashiv Marlingannavar-Senior Motor Inspector, Gokak, Nathji Hiraji Patil-Group C,

नई दिल्ली (khabargali) भ्रष्टाचार किस कदर देश में फैला है जिसकी बानगी फिर देखने मिली। एसीबी की टीम ने कल 15 अधिकारियों के घरों में व अन्य ठिकानों पर अचानक दबिश देकर भारी मात्रा में कालाधन बरामद किया है। भ्रष्टाचार की हद को पार कर चुके इन अधिकारियों के ठिकानों से अकूत धन-संपत्ति बरामद कर ली गई है। इस बात का अंदाजा लगाना आसान है कि इनमें से एक अधिकारी ने अपने घर के जल निकासी पाईप तक में लाखों रूपए ठूंस रखे थे, इसके अलावा भारी मात्रा में सोने आदि के जेवरात जब्त किया गया है। एसीबी ने पिछले काफी दिनों से इन अधिकारियों पर नजर रखी थी। सूचना पुख्ता करने के बाद बकायदा एक टीम गठित कर छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

Corruption, huge wealth, black money, ACB team, KS Lingegowda-Executive Engineer, Smart City, Mangalore, Srinivas K.-Executive Engineer, HLBC Mandya, Lakshmi Narashimaiya-Revenue Inspector, Dodballapur, Vasudev-Ex-Project Manager, Nirti  Kendra Bengaluru, B Krishnareddy-General Manager, Nandini Dairy, Bengaluru, TS Rudreshappa-Joint Director, Agriculture Department, Gadag, AK Masti-Cooperative Development Officer, Savadatti, Sadashiv Marlingannavar-Senior Motor Inspector, Gokak, Nathji Hiraji Patil-Group C,  Belgaum, Hescom, KS Sivananda-Retd. Sub-Registrar, Bellary, Rajasekhara-Physiotherapist, Government Hospital, Yelahanka, Mayanna M-FDC.  BBMP.  Major Roofs & Infrastructure, Bangalore , LC Nagaraj Karbatak-Administrative Services, KAS, Sakala, Bangalore, Khabargali

एसीबी की टीम ने जब कलबुर्गी में जूनियर इंजीनियर शांता गौड़ा बिरदार के घर पर छापा मारा, तो उसके यहां ड्रेनेज पाइप के अंदर से 13.50 लाख रुपए के बंडल मिले। वहीं, छत पर भी 15 लाख रुपए छुपाकर रखे गए थे। इस इंजीनियर के घर से 55 लाख रुपए जब्त किए गए। जब एसीबी शांता गौड़ा के घर पहुंची, तो वो भांप गया और 15 मिनट तक दरवाजा नहीं खोला। जब अधिकारी अंदर पहुंचे, तो गौड़ा अपने बेटे के साथ वॉश बेसिन के आउलेट में पैसों के बंडल ठूंस रहा था। गौड़ा 35 एकड़ से अधिक जमीन का भी मालिक निकला।

एसीबी की टीम को सकला विभाग के प्रशासक के रूप में कार्यरत एलसी नागराज के घर से साड़ियों में लपेटकर रखे गए नोटों के बंडल मिले। बेलगावाी में ग्रुप सी के कर्मचारी नटजी हीराजी पाटिल के आवास से । एसीबी को बड़ी संख्या में डॉलर मिले।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक टीएस रुद्रेशप्पा के घर से करीब 7 किलो सोना मिला। रुद्रेशप्पा के गडग आवास से 3.5 करोड़ रुपये के सोने के गहने मिले। 15 लाख रुपये नकद भी जब्त किया गया है। वहीं, गोकक के वरिष्ठ मोटर निरीक्षक सदाशिव मारलिंगन्नावर के घर से 1.135 किलोग्राम सोना और 822172 रुपये कैश बरामद हुआ।  बेलगावाी में ग्रुप सी के कर्मचारी नटजी हीराजी पाटिल के आवास से एसीबी को बड़ी संख्या में डॉलर मिले। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक टीएस रुद्रेशप्पा के घर से करीब 7 किलो सोना मिला। रुद्रेशप्पा के गडग आवास से 3.5 करोड़ रुपये के सोने के गहने मिले। 15 लाख रुपये नकद भी जब्त किया गया है। वहीं, गोकक के वरिष्ठ मोटर निरीक्षक सदाशिव मारलिंगन्नावर के घर से 1.135 किलोग्राम सोना और 822172 रुपये कैश बरामद हुआ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के बाद लगातार शिकायतें आ रही थीं कि इन अधिकारियों ने अपने कार्यकाल में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया है। पुख्ता जानकारी मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इन अधिकारियों के भ्रष्टाचार का आलम यह था कि इन्होंने काली कमाई छुपाने के लिए सोन-चांदी के बर्तन आदि तक खरीदे। जब एसीबी ने इनके ठिकानों पर छापा मारा, तो इनके यहां बेशुमार धन-दौलत देखकर वे भी हैरान रह गए।

इन अधिकारियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी

1. केएस लिंगेगौड़ा-एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्मार्ट सिटी, मैंगलोर

2. श्रीनिवास के.-एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एचएलबीसी मांड्या

3. लक्ष्मी नराशिमैया-राजस्व निरीक्षक, डोडबल्लापुर

4. वासुदेव-एक्स-प्रोजेक्ट मैनेजर, निर्मिति केंद्र बेंगलुरु

5. बी कृष्णरेड्डी-जनरल मैनेजर, नंदिनी डेयरी, बेंगलुरु

6. टीएस रुद्रेशप्पा-ज्वाइंट डायरेक्टर, कृषि विभाग, गदग

7. एके मस्ती-सहकारिता विकास अधिकारी, सावदत्ती

8. सदाशिव मारलिंगन्नावर-वरिष्ठ मोटर निरीक्षक, गोकक

9. नाथजी हीराजी पाटिल-ग्रुप सी, बेलगाम, हेस्कॉम

10. केएस शिवानंद-रिटायर्ड सब-रजिस्ट्रार, बेल्लारी

11. राजशेखर-फिजियोथेरेपिस्ट, सरकारी अस्पताल, येलहंका

12. मयान्ना एम-एफडीसी. बीबीएमपी. मेजर रोफ्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, बेंगलुरु

13. एलसी नागराज करबाटक-प्रशासनिक सेवा, केएएस, सकला, बेंगलुरु

Tags