गुजरात के कच्छ में आया जोरदार भूकंप, 3.4 तीव्रता से हिली धरती

Strong earthquake hits Kutch in Gujarat, earth shook with 3.4 intensity hindi News latest news big news khabargali

गुजरात (khabargali) गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार शाम को 3.4 तीव्रता का भूकंप आया, जैसा कि भूकंपीय अनुसंधान संस्थान ने बताया जिला आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी के अनुसार, इस भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के हताहत या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। 

आईएसआर ने बताया कि यह भूकंप शाम 6.55 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र भचाऊ से 12 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। 

कच्छ जिला “बहुत उच्च जोखिम” वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है, जहां अक्सर कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। गुजरात में 23 अप्रैल 2025 को एक भूकंप आया, जिसकी तीव्रता राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) द्वारा 4.3 मापी गई।  यह भूकंप रात 11.26 बजे कच्छ क्षेत्र में आया, जिसका केंद्र राजकोट से 160 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित था. भूकंप की गहराई 20 किलोमीटर थी.

Category