हादसा : केमिकल प्लांट में जहरीली गैस रिसाव 8 की मौत,अन्य गंभीर

Vishaka partnam, plant gas, accident, khabargali

विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस लीक 

विशाखापट्टनम (khabargali) विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में आज सुबह जहरीली गैस रिसाव होने से 8 लोगों की मौत हो गई है दो सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें विशाखपट्टनम के अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती किया गया है। प्राप्त समाचाारों के अनुसार विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्रीज में केमिकल गैस अचानक लीक हो गई जिसके चलते 8 लोगों की मृत्यु हो गई और दो सौ से अधिक लोग बीमार हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिये विशाखापट्टनम अस्पताल में भर्ती किया गया है। गैस रिसाव होने की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है आंखों में जलन हो रही है ।

घटनास्थल पर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इस हादसे के बाद प्रशासन ने आस-पास के क्षेत्र को पुरी तरह से खाली करवा दिया है। आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव 8 लोगों की मौत हो गई है। विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस के लीक होने से यह हादसा हुआ।

 

Related Articles