हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की तलवार और चाकू से हत्या, अर्धनग्न हालत में मिली

Head constable's wife and daughter murdered with sword and knife, found half naked surajpur news hindi news latest news khabargli

सूरजपुर (khabargali) जिले में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की तलवार और चाकू से हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि लाश अर्दधनग्न हालत में मिली है। जानकारी के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख की तलवार और चाकू से काटकर हत्या कर दी गई। और लाश घर से 5 किलोमीटर दूर नहर के पास खेत में फेंका गया है। अर्धनग्न हालत में लाश मिली है।

बता दे की हेड कांस्टेबल ताबिल शेख सूरजपुर रिंग रोड के पास किराए के मकान में पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ रह रहे थे। रविवार रात हेड कॉन्स्टेबल नाइट पेट्रोलिंग से वापस लौटे तो पूरा घर खून से लथपथ था। पत्नी और बेटी लापता थी। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख ने वारदात की खबर कोतवाली थाने को दी। इसकी सूचना पर तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

दोनों की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उनका पता नहीं चला। सोमवार सुबह मेहू फैज और आलिया शेख का शव सूरजपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर जूर-पीढ़ा मार्ग पर खेत के नहर में पड़ा हुआ मिला।आशंका है कि हत्या जिलाबदर हो चुके बदमाश कुलदीप साहू ने की है। बता दे की घटना के दिन ही उसने दूसरे पुलिसकर्मी पर खौलता तेल डाला था।

दरअसल, दुर्गा विसर्जन से लौट रहे आरक्षक घनश्याम सोनवानी का विवाद कुलदीप साहू से बिरयानी सेंटर के पास हुआ था। इस दौरान कुलदीप ने आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था। आरक्षक को झुलस जाने के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। आशंका है कि कुलदीप साहू इसके बाद तालिब शेख के घर पहुंचा। उसने उनकी पत्नी और बेटी की तलवार से गला काटकर हत्या की है। पुलिस आरोपी कुलदीप साहू की खोजबीन में लगातार छापे मार रही है। वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

Category