अर्धनग्न हालत में मिली Head constable's wife and daughter murdered with sword and knife

सूरजपुर (khabargali) जिले में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की तलवार और चाकू से हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि लाश अर्दधनग्न हालत में मिली है। जानकारी के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख की तलवार और चाकू से काटकर हत्या कर दी गई। और लाश घर से 5 किलोमीटर दूर नहर के पास खेत में फेंका गया है। अर्धनग्न हालत में लाश मिली है।