होली से पहले एक और भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की हो गई मौत

होली से पहले एक और भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की हो गई मौत खबरगली  Another horrific road accident before Holi, 6 people died   cg news cg big news cg hindi news cg latest news cg hindi news khabargali

महासमुंद (khabargali) महासमुंद जिले के खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम कसीबाहरा के समीप आज दोपहर एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर हुई है। जिससे कार में सवार सभी लोगों की मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार बागबाहरा निवासी ताहर सिंह का परिवार कार में सवार था। राष्ट्रीय राजमार्ग-353 पर आज गुरुवार दोपहर भीषण सडक़ हादसा हुआ, जिसमें कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में राजस्व विभाग में पदस्थ आरआई ताहर सिंह ठाकुर सहित उनके पूरे परिवार की मौत हो गई। हादसा अपरान्ह 3:48 बजे ओंकारबंद के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शवों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सडक़ पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच बचाव में पुलिस जुट गई। लेकिन कार सवार किसी को भी बचाया नहीं जा सका।

Category