हरिद्वार रोड पर डंपर से टकराई कार, जलसे से लौट रहे चार लोगों की मौत

 हरिद्वार रोड पर डंपर से टकराई कार, जलसे से लौट रहे चार लोगों की मौत खबरगली Four people returning from a procession died after their car collided with a dumper on Haridwar Road. Bijnor hindi news latest news khabargali

बिजनौर (खबरगली) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। नांगल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार रोड पर जालपुर गांव के पास एक क्रेटा कार तेज रफ्तार में आगे चल रहे डंपर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना रविवार रात करीब 11:15 बजे हुई। बताया जा रहा है कि कार चालक को डंपर का अंदाजा नहीं लग पाया और कार पीछे से सीधे उसमें जा घुसी। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां कार की भयावह स्थिति देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कारी इकबाल (75 वर्ष) पुत्र कबीर अहमद, अशफाक (65 वर्ष) पुत्र मुशब्बर, एहतेशाम (25 वर्ष) पुत्र एहसान और सलाउद्दीन (26 वर्ष) पुत्र मुमताज के रूप में हुई है। सभी मृतक बिजनौर जिले के ही निवासी बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक चारों मृतक राहतपुर खुर्द गांव में आयोजित एक दिवसीय जलसे में शामिल होकर लौट रहे थे। कारी इकबाल इस जलसे में प्रवचन देने आए थे, जबकि अशफाक, एहतेशाम और सलाउद्दीन उन्हें सराय आलम स्थित उनके घर छोड़ने जा रहे थे।


 

Category