हसदेव एक्सप्रेस के जनरल बोगी में मिली युवक की लाश, यात्रियों में मचा हड़कंप

हसदेव एक्सप्रेस के जनरल बोगी में मिली युवक की लाश, यात्रियों में मचा हड़कंप खबरगली Dead body of a youth found in the general bogie of Hasandev Express, panic among the passengers. cg news hindi news cg big news hindi news latest news khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में उस समय हड़कंप गया, जब हसदेव एक्सप्रेस के जनरल बोगी में एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। शव मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, हसदेव एक्सप्रेस के जनरल बोगी में एक युवक की लाश मिली है, ट्रेन की सफाई कर्मचारी ने जब युवक के शव को देखा तब उनके होश उड़ गए, घटना की सूचना मिलते ही RPF पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे है। फिलहाल अभी युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस हर एंगेल से जाँच कर रही है। 

Category