इन नेताओं के पास आया मंत्री बनने के लिए बुलावा

These leaders got the call to become ministers, Narendra Modi will take oath as the Prime Minister in a ceremony organized at Rashtrapati Bhavan at 7:15 pm today, many leaders of all the alliance parties including BJP will also take oath as ministers, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali) नरेंद्र मोदी की अगुआई में लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ बीजेपी समेत तमाम सहयोगी दलों के कई नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस ऐतिहासिक पल का मजदूर भी हिस्‍सा बनेंगे. संसद और सेंट्रल विस्‍टा के निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

इस बार बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली है और पार्टी अपने दम पर सामान्‍य बहुमत से दूर रह गई. ऐसे में इस बार मोदी 3.0 का कैब‍िनेट भी बदला बदला रहेगा. इसके साथ ही मोदी सरकार के स्वरूप और इसमें शामिल मंत्रियों को लेकर चर्चा का दौर जारी है. पीएम मोदी ने रविवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने संभावित कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों को चाय पर बुलाया. इसमें कई चेहरे नजर आए. मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होने वाले अधिकांश सांसदों को पहले ही फोन आने शुरू हो गए थे. सूत्रों के अनुसार, मंत्रिपरिषद की सूची में एक दर्जन से अधिक भाजपा सांसदों के नाम हैं. इसमें सहयोगी दलों के सांसदों के नाम भी हैं.

सूत्रों के अनुसार, लखनऊ लोकसभा सीट से जीतने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह के केंद्रीय रक्षा मंत्री बने रहने की संभावना है. वहीं अमित शाह के पास ही गृह मंत्रालय का जिम्मा रह सकता है. नितिन गडकरी के भी अपने विभाग को बरकरार रखने की संभावना है.

एनडीए सहयोगियों के सहयोग से बनने वाले मोदी कैबिनेट 3.0 में तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं को दो, एनसीपी (अजित पवार) और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को एक-एक स्थान मिलेगा. इसके अलावा, कैबिनेट में मंत्री पद के लिए राजनाथ सिंह और एनडीए सहयोगियों के सहयोग से बनने वाले मोदी कैबिनेट 3.0 में तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं को दो, एनसीपी (अजित पवार) और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को एक-एक स्थान मिलेगा.

अब तक इन 48 NDA नेताओं को कॉल आए

1. अमित शाह 2. मनसुख मंडाविया 3. अश्विनी वैष्णव 4. निर्मला सीतारमण 5. पीयूष गोयल 6. जितेंद्र सिंह 7. शिवराज सिंह चौहान 8. हरदीप सिंह पुरी 9. एचडीके 10. चिराग पासवान 11. नितिन गडकरी 12. राजनाथ सिंह 13. ज्योतिरादित्य सिंधिया 14. किरन रिजिजू 15. गिरिराज सिंह 16. गजेंद्र सिंह शेखावत 17. जयंत चौधरी 18. अन्नामलाई 19. एमएल खट्टर 20. सुरेश गोपी 21. धर्मेंद्र प्रधान 22. जीतन राम मांझी 23. रामनाथ ठाकुर (राज्यसभा) 24. जी किशन रेड्डी 25. बंदी संजय 26. अर्जुन राम मेघवाल 27. प्रह्लाद जोशी 28. आजसू सांसद चंद्रशेखर चौधरी 29. डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी 30. राम मोहन नायडू किंजरापु 31. रवनीत सिंह बिट्टू 32. जितिन प्रसाद 33. पंकज चौधरी 34. सीआर पाटिल 35. बीएल वर्मा 36. ललन सिंह 37. सोनोवाल 38. अनुप्रिया पटेल 39. प्रताप राव जाधव 40. अन्नपूर्णा देवी 41. रक्षा खडसे 42. अजय टम्टा 43. तोखन साहू 44. कमलजीत सहरावत 45. राव इंद्रजीत सिंह 46. राम दास अठावले 47. हर्ष मल्होत्रा 48. शोभा करंदलाजे