IND VS NEW ICC FINAL: भारत ने जीता ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

IND VS NEW ICC FINAL: India won the ICC Champions Trophy title, India broke New Zealand's pride... Won the Champions Trophy after 12 years, second ICC title in 10 months, Cricket, Khabargali

भारत ने न्यूजीलैंड का तोड़ा घमंड... 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीता, 10 महीने में दूसरा ICC खिताब

दुबई (खेल डेस्क खबरगली) 12 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया तीन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट जीतने वाली दुनिया की पहली टीम भी बन गई. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड का घमंड तोड़ा और 4 विकेट से धूल चटाकर ट्रॉफी उठाई. रोमांच से भरपूर रहे इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन का स्कोर बनाया. टारगेट का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाज ने एक ओवर रहते 254 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 10 महीने के अंदर दूसरे ICC खिताब पर कब्जा जमाया. जून 2024 में भारत ने बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था और अब चैंपियंस ट्रॉफी. इस टूर्नामेंट में खास बात यह रही कि भारतीय टीम को कोई शिकस्त नहीं दे पाया. भारत ने अजेय रहते हुए यह टूर्नामेंट जीता. 2002 में सौरव गांगुली और 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनने के बाद भारत ने अब रोहित शर्मा की कप्तानी में कमाल किया.

Category