जैन समाज के चातुर्मास से पूर्व मंगल प्रवेश में सम्मिलित हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत

Minority Commission Chairman Amarjeet participated in Mangal Pravesh before Chaturmas of Jain community, Raipur Chhattisgarh Khabargali

रायपुर (खबरगली) जैन समाज द्वारा 9 जुलाई से आरंभ हो रहे चातुर्मास से पूर्व साध्वी हंसकीर्ति जी के मंगल प्रवेश में छत्तीसगढ़ राज्य अल्संख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा सम्मिलित हुए । सदर बाजार जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा एम जी रोड स्थित दादाबाड़ी तक निकाली गई। शोभायात्रा का स्वागत छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा द्वारा जय स्तंभ चौक में किया गया । इस दौरान छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे नारियल और चावल से परम्परागत रूप से आयोग के अध्यक्ष छाबड़ा द्वारा जैन साधु संतों का स्वागत कर उनका आशीर्वाद लिया। जैन समाज के साधु संत श्री महेंद्र सागर जी और उपाध्याय जी की उपस्थिति में साध्वी हंसकीर्ति जी के साथ सैकड़ों की संख्या में जैन समाज लोग उपस्थित रहे।

Minority Commission Chairman Amarjeet participated in Mangal Pravesh before Chaturmas of Jain community, Raipur Chhattisgarh Khabargali

छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि जैन समाज में चातुर्मास एक पवित्र तप संयम और साधना के दिन होते है। इस दौरान इन चार महीनों के पावन काल में संयम, आत्म चिंतन और साधना का समय होता है और चतुर्मास से पूर्व जैन साधु संतों साध्वियों का विहार होता है जिसमें साधु संत एक स्थान से दूसरे स्थान जाते है । राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा विहार के दौरान साधु संतों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एस पी को निर्देशित भी किया था।

Minority Commission Chairman Amarjeet participated in Mangal Pravesh before Chaturmas of Jain community, Raipur Chhattisgarh Khabargali

श्री छाबड़ा ने कहा कि साधु संतों को विहार के दौरान पर्याप्त उचित वातावरण मिले शासन स्तर पर सुविधा मुहैया कराई जाय यह हमारी संस्कृति और धार्मिक परम्पराओं का विषय है । राज्यभर में चातुर्मास पूर्व ऐसी प्रशासनिक सजगता और समन्वय से धार्मिक आयोजन में सहजता सुनिश्चित होगी। जैन दादाबाड़ी की धर्मसभा में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा का सम्मान शाल मोतियों की माला और श्रीफल देकर किया गया। इस दौरान जैन समाज प्रकाशचंद सुराना संपत झाबक श्याम सुंदर मुथा, संतोष बैद सहित अन्य प्रमुखजन उपस्थित थे।

Category