छत्तीसगढ़ के रिदम केडिया ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 4 हासिल की
नई दिल्ली/रायपुर (khabargali) जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंकों के साथ आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया है। वेद लाहोटी इंदौर के रहने वाले हैं। वहीं, लड़कियों में आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 360 में से 332 अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं देशभर में वह सातवें स्थान पर रहीं।
शीर्ष 10 स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में से चार आईआईटी मद्रास से हैं। परीक्षा में दूसरे स्थान पर आदित्य (दिल्ली जोन) और तीसरे स्थान पर भोगलपल्ली संदेश (मद्रास जोन) रहे। रिदम केडिया (आईआईटी रूड़की जोन), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बंबई जोन), कोदुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास जोन), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बंबई जोन) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास जोन) ने इसी क्रम में अगली रैंक हासिल की है। इस साल पेपर 1 और 2 दोनों पेपर में के लिए कुल 180,200 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से कुल 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं, यह कुल उम्मीदवारों का 25.85% है।
छत्तीसगढ़ के रहने वाले रिदम केडिया ने जेईई एडवांस्ड 2024 में 360 में से 337 मार्क्स हासिल करके ऑल इंडिया रैंक (AIR) 4 हासिल की है। रिदम ने 295 स्कोर के साथ एआईआर 121 स्कोर किया है। रिदम ने इस साल कक्षा 12 में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वे अब आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं इसके बाद स्टार्ट-अप शुरू करने का सपना है।
जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट और स्कोर कार्ड जेईईएडीव्ही.एसी.इन पर जाकर देख सकते हैं।
- Log in to post comments