जेम पोर्टल से 30 करोड़ के खेल सामग्री का फर्जीवाड़ा

Government Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act, MNREGA, disturbances, fake beneficiaries, Khabargali

विक्रेता और खरीददार बनकर टैंडर डाला, गड़बड़ी की शिकायत सीएम को

रायपुर (khabargali) प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में खेल सामग्री की खरीदी में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है । बताया गया कि एक फर्म ने खुद ही विक्रेता और खरीददार बनकर टेंडर डाला था । खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत सीएम को भी भेजी गई है । यही नहीं , खरीदी जेम पोर्टल से हो रही है जबकि जानकारी के अनुसार जेम पोर्टल से खरीदी पर रोक लगी हुई है , लेकिन केंद्र सरकार की कई योजनाओं में जेम पोर्टल से खरीदी के लिए कई बार छूट भी दे दी जाती है । ऐसा केंद्र सरकार की शर्तों के कारण हो रहा है। ताजा मामला विभाग में खेल सामग्री की खरीदी से जुड़ा हुआ है । यह बात सामने आई है कि जेम पोर्टल के माध्यम से खेल सामग्री की खरीदी के लिए 4 टेंडर बुलाए गए थे ।

बताया गया कि जिस फर्म का टेंडर मंजूर हुआ है । उसने विक्रेता और खरीददार बनकर टैंडर डाला है । इसकी शिकायत कई फर्मों ने सीएम भूपेश बघेल से की है , और जेम पोर्टल से खरीदी पर सवाल खड़े किए हैं । उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा केंद्र सरकार के जेम पोर्टल के स्थान पर सरकारी विभागों में खरीदी के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया था । इसके लिए भंडार क्रय नियम में संशोधन किया गया । इसके बाद भी जेम पोर्टल सरकारी खरीद हो रही है । खेल सामग्री खरीदी के लिए करीब 30 करोड़ रुपये विभाग को जारी किए गए हैं और 28 फरवरी से पहले राशि का उपयोग करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । ऐसे में आनन फानन में हो रही इस खरीदी में गड़बड़ी को शिकायतें भी आ रही है ।

Category