जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर, सप्लायर सहित 5 गिरफ्तार

14 people died after drinking poisonous liquor, 6 in critical condition, 5 arrested including the supplier latest news Amritsar News khabargali

अमृतसर (khabargali) अमृतसर के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।  घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बीमार लोगों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर शराब सप्लायर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

घटना सोमवार 12 मई की रात की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस की टीम शराब के स्त्रोत की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि रविवार (11 मई) की शाम को एक ही जगह से यह शराब खरीदी गई थी। इनमें से कुछ लोगों की सोमवार की सुबह ही मौत हो गई थी, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं मिली। 

अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने जानकारी दी है कि जहरीली शराब मामले में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया, ”हमें पंजाब सरकार की तरफ से ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की छूट दी गई है। जो भी उसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जााएगी.” वहीं अमृतसर डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया, ”जहरीली शराब के जो भी सप्लायर थे और जो लोग भी इसमें शामिल थे, उनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है। 

अस्पताल में 6 लोग भर्ती हैं। जहरीली शराब का असर 5 गांव में देखा गया है। आशंका है कि इन सभी लोगों ने एक ही सप्लायर और एक ही जगह से शराब खरीदी है। सरकार की तरफ से पूरी सहायता दी जा रही है। उपायुक्त साक्षी साहनी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह भी बताया कि उन्हें सोमवार रात इस घटना की सूचना मिली थी. हमारी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है।  जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे अस्पताल भेजा जा रहा है। 

Category