कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 30 नामों पर लगी मुहर

Congress's first list released, 30 names approved, Assembly Elections, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कांग्रेस ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है।

कांग्रेस के जारी लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पाटन से भूपेश बघेल और अंबिकापुर से टीएस सिंह देव लड़ेंगे चुनाव। वहीं, साजा से रविंद्र चौबे, सीतापुर से अमरजीत भगत, खरसिया से उमेश पटेल, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल, सक्‍ती से डा चरण दास महंत, आरंग से शिवकुमार डहरिया, डौंडी लोहारा से अनिला भेडि़या, नवागढ़ से गुरु रूद्र कुमार, पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी, कवर्धा से मोहम्‍मद अकबर, कोंटा से कवासी लखमा, चित्रकोट से दीपक बैज, बीजापुर से विक्रम मंडावी, बस्‍तर से लखेश्‍वर बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है। बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं। छत्‍तीसगढ़ में दो चरणों 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे।

देखें लिस्ट

Congress's first list released, 30 names approved, Assembly Elections, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category