कांग्रेस ने प्रदेश भर के विधानसभा क्षेत्रों में किया अग्निपथ योजना का विरोध

Opposition to Agneepath plan, Chhattisgarh, Congress, Chief Minister Bhupesh Baghel, army recruitment, Khabargali

भूपेश पाटन में, मरकाम कोण्डागांव में शामिल हुये

अग्निपथ योजना का विरोध , छत्तीसगढ़, कांग्रेस, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सेना में भर्ती, ख़बरगली, Opposition to Agneepath plan, Chhattisgarh, Congress, Chief Minister Bhupesh Baghel, army recruitment, Khabargali

रायपुर (khabargali) केन्द्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में प्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक क्षेत्रीय विधायक सहित वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल हुये।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह कहा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की अग्निपथ योजना पर कहा की मैन लोगो से पूछा अग्नि वीर के बारे में क्या कहना चाहते है तो लोगो ने कहा कि यह ठीक नही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर और अग्निपथ योजना की जरूरत क्या है. अग्निवीर को 6 महीने तक तो मार्च पास्ट की जरूरत होती है…

सीएम बघेल ने कहा कि अग्निवीर को पता है कि वह 3 साल बाद रिटायर होने है सीएमने कहा कहा कि शादी की कार्ड में भी लड़के का नाम के आगे लिखा होगा भूतपूर्व सैनिककेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी नौजवान से नही पूछा कि अग्निवीर , अग्निपथ योजना ला रहे है… सीधा आदेश कर दिया .मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओ के बयानों पर भी निशाना साधा सीएम ने कैलाश विजयवर्गीय और खट्टर के बयान पर कहा कि बीजेपी नेता कह रहे है कि सैनिकों को रिटायरमेंट के बाद को भाजपा कार्यालय में नौकरी देंगे भाजपा नेताओं की नजरों में सैनिकों को क्या स्थिति है मुख्यमंत्री ने कहा कि देश मे 26 लाख पद खाली है… उसमे भर्ती नही की जा रही बल्कि कॉरपोरेट क्षेत्र से लोगो को लाकर आईएएस की जगह नौकरी करवा रही है केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सीएम बघेल ने कहा यह सरकार किसानों को खाद नही दे पा रही है, युवाओं को रोजगार नही दे पा रही है. केंद्र सरकार नौकरियां खत्म कर रही है देश की संपत्ति को बेचने का काम केंद्र सरकार कर रही है…

सीएम ने छत्तीसगढ़ की वैकेंसी की तुलना देश की अग्निपथ योजना से की है मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां कोई भर्ती खुलती है तो 10 हजार वैकेंसी पर लाखों आवेदन आ जाते है लेकिन अग्निवीर के लिए देश मे अभी सिर्फ 55 हजार आवेदन आये है। जबकि वह देश के लिए है… अग्निपथ के कारण सेना कमजोर होगी, इससे हमारे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है, सीएम ने कहा कि पुलिस को लॉ एंड आर्डर सिखाया जाता है… लेकिन सेना में सिर्फ दो बात सिखाई जाती है.। एक दोस्त और दूसरा दुश्मन सेना में सिर्फ गोली मारने सिखाया जाता है। सेना के जवान को पुलिस में कैसे भर्ती किया जा सकता है क्योंकि उसे सिर्फ गोली चलाने सिखाया गया है।

मुख्यमंत्री ने अग्निपथ योजना के विरोध करते हुए ईडी का भी जमकर विरोध किया है ईडी अब इलेक्शन डिपार्टमेंट हो गया है. राहुल गांधी से पूछतांछ की गई ईडी तब तक पूछतांछ नही कर सकती जब तक एफआईआर दर्ज ना हो लेकिन राहुल गांधी से पूछतांछ की गई जबकि एफआईआर देश मे कही दर्ज नही हुई थी. मनी लॉन्ड्रिंग में पूछतांछ की जा रही थी नेशनल हेराल्ड को अंग्रेजों ने यह पेपर बन्द कर दिया था सीएम बघेल ने कोरोना काल मे मीडिया के क्राइसेस का उदाहरण देकर कहा कि उसी तरह नेशनल हेराल्ड को बचाने के लिए उसे कर्जे से बाहर निकालने के लिए 2002 से 2011 तक चैक के माध्यम से 90 करोड़ रुपये दिए … इसकी चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई… मुख्यमंत्री ने कहा कि 2002 का मामला है जबकि इतने दिन से नही पूछा अब पूछ रहे है. जब ट्रांजेक्शन ऑनलाइन , पेपर और चैक के माध्यम से पैसा दिया गया…

सीएम ने कहा कि जब मनी ही नही है तो मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हो सकती है सीएम ने कहा 5 दिनों तक केवल 5 सवाल पूछने में लगा दिए गए सीएम बघेल ने बताया कि मैंने जब राहुल गांधी से पूछा कि आपसे क्या सवाक किये गए तो राहुल जी का जवाब था कि मैं ईडी से ज्यादा सवाल करता था. राहुल जी विपस्सना करते है इसलिए इतने लंबे समय तक ईडी के सामने बैठ पाता था सीएम बघेल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर आरोप लगाया है कि यह देश को जोड़ने को काम नही कर सकती कभी हिन्दू मुस्लिम को लड़ाने का काम करती है. कभी क्रिश्चियन को लड़ाने का काम किया जा रहा है सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो अभियान चलाने जा रही है इसलिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को परेशान किया जा रहा है. राहुल जी ने कोरोना के पहले भी आगाह किया था. लेकिन प्रधानमंत्री नमस्ते ट्रम्प में व्यस्त थे सीएम बघेल सीएम बघेल ने कृषि कानून का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह कृषि कानून वापस हुए उसी तरह केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा छत्तीसगद्ध सरकार योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के हर वर्ग को सिर्फ देने का काम रही है जबकि केंद्र सरकार ,पेट्रोल डीजल, गैस रोजगार सिर्फ लेने का काम करती है. मुख्यमंत्री ने कहा की आज देश मे राहुल जी की आवाज दबाने का काम हो रहा है. क्योकि भाजपा असहमति को कभी स्वीकार नही कर पाती देश के जवानों , सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Related Articles