कार पर गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे सांसद राठिया

Lightning falls on car, MP Rathiya narrowly escapes cg news hindinews cg bignews latestnews khabargali

रायगढ़ (khabargali) अपेरा कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए पहुंचे सांसद राधेश्याम राठिया की गाड़ी पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में सांसद बाल-बाल बच गए, वहीं आस-पास मौजूद तीन लोगों को मामूली चोंटे आई हैं। आकाशीय बिजली गाड़ी पर गिरने से गाड़ी के अंदर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 

वहीं गाड़ी का सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया, जिससे सांसद दूसरी गाड़ी में वापस लौटे। मंगलवार को गेरवानी सराईपाली में अपेरा का उद्घाटन कार्यक्रम था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राधेश्याम राठिया शाम को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। 

गाड़ी जैसे ही कार्यक्रम स्थल पहुंची और सांसद आयोजन समिति के लोगों के आने का इंतजार कर रहे थे तभी एकाएक मौसम बिगड़ गया और बिजली चमकने लगी। जैसे-तैसे सांसद राधेश्याम गाड़ी से बाहर आकर दूसरी गाड़ी में बैठे सके।

Category