किसानों एवं आम नागरिकों को टैक्स की दोहरी मार हर चीज के बढ़ेंगे - राजेन्द्र जग्गी

Farmers, common citizens, double whammy of tax, Rajendra Jaggi, GST Council, State President of Chhattisgarh Pradesh Congress Committee Business Cell, Raipur Machinery Merchant Association, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जी ने बताया कि जीएसटी काउंसिल के लिए गए निर्णय के अनुसार आने वाले समय में किसानों के उपयोग में आने वाली सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक से चलने वाली मशीनें अपकेंद्रीय पंप दीप ट्यूबवेल कार्बाइन पंप समरसेबल पंप साइकिल पंप घरेलू उपयोग में आने वाले टुल्लू पंप एवं हर प्रकार की इलेक्ट्रिक से चलने वाली मशीने चटाई या ग्रेडिंग के लिए मशीनें बीज अनाज दालें मीनिंग उद्योग में या अनाज आदि के काम करने में आने वाली मशीनरी पवन चक्की हेयर बेस्ट आटा चक्की ज़ी टीवी चक्की अंडे फल एवं अन्य कृषि उत्पाद को और उसके पू्र्जो को 12% से बढ़ाकर 18% कर दिए गए हैं इससे किसानों वह आम नागरिकों को टैक्स दोहरी मार पड़ेगी इससे सभी चीजों के रेट बढ़ेंगे और महंगाई चरम सीमा पर बढ़ जाएगी इसी प्रकार एक तरफ सरकार बिजली बचाओ का अभियान चलाती है एवं सोलर एनर्जी व एलइडी लाइट की को बढ़ावा देने की बात करती है मगर सोलर से चलने वाले हिटर व एलइडी लाइटो की टैक्स की दर भी 5% से बढ़ाकर 12% कर दी गई जो कि आम जनता पर टैक्स की मार से महंगाई और बढ़ेगी