कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ईतनी होनी चाहिए उम्र,नही तो नही हो पाऐगा आपके बच्चे का एडमिशन…

EVMs of 4 polling stations of Chhattisgarh will be counted again, EC orders... Latest news hindi news big news khabargali

नई दिल्ली (khabargali) अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन कक्षा 1 में कराने जा रहे हैं और बच्चे की उम्र सीमा को लेकर असमंजस में हैं तो यहां जान सकते हैं।

क्लास 1 में एडमिशन के लिए कितनी होनी चाहिए एज

बीते माह शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आपके बच्चे की उम्र कम से कम 6+ होनी चाहिए। केंद्र सरकार का यह नियम भारत के सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में लागू होगा।

बच्चे की एज 6 वर्ष से कम होने पर

यदि आपके बच्चे की उम्र 6 वर्ष से कम है तो किसी भी हाल में एडमिशन के योग्य नहीं माना जाएगा। ऐसे छात्रों को दाखिला नहीं दिया जाएगा।

जान लीजिए नियम

ऐसे में पैरेंट्स का सवाल है कि बच्चे की उम्र 6 वर्ष से कुछ महीने कम होने पर एडमिशन होगा? बता दें अधिकतर स्कूलों में नये सत्र की शुरुआत जुलाई से होती है। अगर जुलाई तक आपके बच्चे की उम्र 6 वर्ष पूरी हो जाती है तो एडमिशन के योग्य माना जाएगा।

एलकेजी और यूकेजी में एडमिशन के लिए एज

बच्चे की उम्र इससे कम होने पर

अगर आपके बच्चे की उम्र 4.5 वर्ष से कम है तो यूकेजी में एडमिशन नहीं दिया जाएगा। इसके लिए आपको पहले एलकेजी में एडमिशन करवाना होगा।

एज ज्यादा होने पर

ध्यान रहे एज 4.5 साल से ज्यादा होने पर आपका बच्चा अपर किंडर गार्टन में एडमिशन के लिए योग्य माना जाएगा।