कोरोना के हालात पर पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों के साथ की बैठक

Narendra modi khabargali

नई दिल्ली(khabargali)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की स्थिति पर देश के 46 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. मंगलवार को यह बैठक दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई, जिसमें कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के जिलाधिकारी शामिल हुए. बैठक में पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों को टेस्टिंग, ट्रैकिंग, कंटेनमेंट और वैक्सिनेशन का मंत्र दिया है. साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना से जंग में फील्ड कमांडर बताया है

जितने जिलें उतने चुनौतियां 

पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक में कहा, 'हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग-अलग चुनौतियां हैं. एक तरह से हर जिले की अपनी अलग चुनौतियां हैं. आप अपने जिले की चुनौतियों को बहुत बेहतर तरीके से समझते हैं. इसलिए जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है. जब आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है.'

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे कोरोना वायरस की दस्तक को लेकर एक्सपर्ट्स चिंतित हैं. इस पर पीएम ने कहा, 'कोरोना की इस दूसरी वेव में, अभी ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में हमें बहुत ध्यान देना है.' जरूरी सेवाओं को लेकर पीएम ने कहा, 'कोविड के अलावा आपको अपने जिले के हर एक नागरिक की ‘ईज ऑफ लिविंग’ का भी ध्यान रखना है.'

ट्रैकिंग फॉर्मूले का जिक्र

उन्होंने इस दौरान वायरस के खिलाफ लड़ने के हथियारों और टेस्टिंग, ट्रैकिंग के फॉर्मूले का जिक्र किया. पीएम ने कहा, 'इस वायरस के खिलाफ हमारे हथियार क्या हैं? हमारे हथियार हैं- लोकल कंटेनमेंट जोन, आक्रामक जांच और लोगों तक सही और पूरी जानकारी.' साथ ही उन्होंने बताया, 'टेस्टिंग ट्रैकिंग, ट्रीटमेट और कोविड व्यवहार पर लगातार बल देते रहना जरूरी है.' उन्होंने कहा, 'कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में आप सब लोग एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में है. आप एक तरह से इस युद्ध के फील्ड कमांडर हैं.'