कुएं में सफाई करने उतरे आठ लोगों की मौत, जहरीली गैस से मौत की आशंका

Eight people who went down to clean the well died due to poisonous gas latest News hindi news khabargli

खंडवा (khabargali) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में गुरुवार को गणगौर विसर्जन की तैयारी के लिए कुएं की सफाई करने के लिए नीचे उतरे आठ ग्रामीणों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने ग्रामीणों की मदद से करीब चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी आठों शव निकाले।

दोपहर में गांव के चार लोगों ने गणगौर पर्व के लिए कुएं की सफाई का काम शुरू किया। कुएं में जमी भारी मात्रा में गाद और दलदल के बीच फंसे लोग शाम तक बाहर नहीं निकल पाए।

पहले फंसे थे 4 युवक

बताया जाता है कि कुएं से 4 लोगों के नहीं निकलने पर चार अन्य भी कुएं में उतर गए। ये लोग भी कुएं में फंस गए। लोगों ने कुएं में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके।

Category