लापता डिप्टी डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव की लाश नागपुर में मिली

 Naya Raipur, Missing from Ministry, rajesh shrivastava, khabargali

रायपुर (khabargali) मंत्रालय के पास से लापता हुए ट्रेजरी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव का शव नागपुर के एक होटल में मिलने की खबर आई है। आशंका जताई जा रही है कि राजेश श्रीवास्तव ने आत्महत्या की है। फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है और जांच जारी है। वे 1 मार्च को मंत्रालय से लापता हुये थे। लापता होने की सूचना के बाद से ही पुलिस की टीम उनकी खोज में जुटी हुई थी। देर शाम उनका शव महाराष्ट्र के नागपुर में मिलने की खबर रायपुर आ गई।

पत्नी ने मंत्रालय छोड़ा था..फिर हुए लापता

अधिकारी राजेश श्रीवास्तव के लापता होने के बाद राखी थाना में गुम इंसान का केस दर्ज हुआ था। जानकारी के मुताबिक श्रीवास्तव एक मार्च को अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर से आए उनकी पत्नी इंद्रावती भवन में उन्हें छोडऩे के बाद वापस ट्रांजिट मेस स्थित आवास चली गई. फिर पत्नी को किसी का फोन आया कि साहब कहां है. करीब 11.30 बजे राजेश श्रीवास्तव ने इंद्रावती भवन में प्रवेश किया फिर जो सीसीटीवी फुटेज आया है उसके मुताबिक वे11.40 में ही इंद्रावती भवन से बाहर निकले है.12 बजकर 22 मिनट पर उनका आखिरी लोकेशन छेड़ीखेड़ी ओवरब्रिज के पास दिखा था। आज खबर मिलते ही लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर वे नागपुर कैसे पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने कुछ खुलासा नहीं किया है।

Category

Related Articles