मैनपाट महोत्सव 2023: छोलीवुड सिंगर नितिन दुबे, एक्टर अनुज शर्मा के साथ बॉलीवुड और भोजपुरी सिंगर भी करेंगे परफार्म

Mainpat Mahostav 2023, Chollywood Singer Nitin Dubey, Actor Anuj Sharma, Bollywood, Bhojpuri Singer, Perform, Superstar Singer Actor Pawan Singh, Bollywood Singer Daler Mehndi, Chhattisgarh, News, khabargali

रायपुर (khabargali) मैनपाट महोत्सव 2023 में इस बार छोलीवुड के साथ बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकारों का संगम देखने को मिलेगा। 14 फरवरी से शुरू होने वाले मैनपाट महोत्सव में 16 फरवरी तक तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम होंगे। जिसमे पहले दिन छोलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे जो छत्तीसगढ़ के सबसे बेस्ट लाइव परफ़ॉर्मर में से एक हैं,वो अपनी प्रस्तुति देंगे,उनकी प्रसिद्धि का आलम ये है कि उनके लाइव प्रस्तुति को देखने के लिए हजारों लाखों की संख्या में दर्शक और श्रोता आते हैं,इसके साथ ही 14 फरवरी को ही नितिन दुबे के कार्यक्रम के बाद छोलीवुड स्टार सिंगर और अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे।

Mainpat Mahostav 2023, Chollywood Singer Nitin Dubey, Actor Anuj Sharma, Bollywood, Bhojpuri Singer, Perform, Superstar Singer Actor Pawan Singh, Bollywood Singer Daler Mehndi, Chhattisgarh, News, khabargali

अनुज शर्मा पिछले 2 दशक से एक से बढ़कर एक हिट फिल्म बतौर अभिनेता दे चुके हैं और उनकी मंचीय प्रस्तुति को देखने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग आते हैं। 'मैनपाट महोस्तव" में दूसरे दिन आकर्षण के केंद्र रहेंगे भोजपुरी सुपरस्टार गायक अभिनेता पवन सिंह और तीसरे और अंतिम दिन 16 फरवरी को बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी की प्रस्तुति होगी।इस बार दर्शकों को मैनपाट महोत्सव में छोलीवुड, बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार्स का संगम देखने को मिलेगा जिसे लेकर जिला प्रशाषन ने तैयारियां कर ली हैं।

Mainpat Mahostav 2023, Chollywood Singer Nitin Dubey, Actor Anuj Sharma, Bollywood, Bhojpuri Singer, Perform, Superstar Singer Actor Pawan Singh, Bollywood Singer Daler Mehndi, Chhattisgarh, News, khabargali

युवाओं में है नितिन दुबे के गीतों का जबरजस्त क्रेज़

नितिन दुबे आज संगीत की दुनिया मे वह नाम हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ी गीत संगीत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई है और उनके गीत यूट्यूब के माध्यम से देश विदेश में देखे और सुने जाते हैं।हाल ही में यूट्यूब द्वारा जारी नितिन दुबे ऑफीशियल यूट्यूब चैनल के जियोग्राफिकल एनालिटिक्स में 18 से ज़्यादा देशों का नाम सामने आया जहां नितिन के छत्तीसगढ़ी गीतों और भजनों को  देखा और सुना जाता है, नितिन ने छत्तीसगढ़ी गीतों और भजनों को ग्लोबल लेबल पर पहुंचाने का काम किया है और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी गीतों को आज के युवा वर्ग के बीच प्रचलित किया है। इतना ही नहीं नितिन दुबे छत्तीसगढ़ के उन चुनिंदा गायकों में से एक हैं जिन्होंने भजन के क्षेत्र में भी खूब नाम कमाया और छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अलग अलग राज्यों ओड़िसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में अपने भजनों और लोकगीतों की प्रस्तुतियां देते आ रहे हैं।

बेस्ट लाइव परफ़ॉर्मर के रूप में जाने जाते हैं सिंगर नितिन दुबे

आज बहुत कम ऐसे सिंगर हैं जो स्टूडियो के साथ साथ लाइव में भी एक जैसा गाते हैं, ऐसे ही सुरीले गायक और परफ़ॉर्मर हैं नितिन दुबे, जिनकी रिकॉर्डिंग और लाइव दोनों में गायकी एक जैसी होती है और अपने एनरजेटिक परफॉर्मेंस से वो दर्शकों के दिल मे जगह बना लेते हैं। स्टेज पे नितिन गायकी के साथ साथ अपने हाई एनर्जी परफॉर्मेंस के लिए भी काफी मशहूर हैं और स्टेज पर इतना मूवमेंट करने के बाद भी नितिन एकदम सुर में गाते हैं जो कि एक विलक्षण प्रतिभा है।

महज 7 साल की उम्र से मंच पर गा रहे हैं नितिन और अब तक 2000 से ज़्यादा मंचीय प्रस्तुतियां दे चुके हैं और ये सफर जारी है। नितिन दुबे ने "रायगढ़ वाला राजा" "हाय मोर चाँदनी" "चँदा रे" "का तैं रूप निखारे चंदैनी" "हाय रे मोर कोचईपान" "हाय रे मोर मुनगाकाड़ी" "हाय रे मोर नीलपरी" "दिल दे दे दुरुगवाली" जैसे सैकड़ों सुपरहिट गीत दे चुके हैं।

बहुमुखी प्रतिभा के गायक संगीतकार अभिनेता नितिन दुबे यूट्यूब में छत्तीसगढ़ी गायकों में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले गायक हैं उनके यूट्यूब चैनल "नितिन दुबे ऑफीशियल" पर टोटल 300 मिलियन व्यूवरशिप पूरा हो चुका है मतलब 30 करोड़ से ज़्यादा बार उनके गीतों को सिर्फ उनके यूट्यूब चैनल पर देखा गया है,और 7 लाख 60 हज़ार से ज़्यादा उनके चैनल पर सब्सक्राइबर हैं, नितिन अब तक छत्तीसगढ़ी गायकों में सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर वाले गायक हैं और संगीत के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं, हाल ही में उन्हें कला के क्षेत्र में "केलो धरोहर सम्मान" और "छत्तीसगढ़ मेलोडी किंग" अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Category