माँ महामाया एयरपोर्ट में विमान सेवा की शुरुआत होगी इसी महीने से, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी...

Air service will start at Maa Mahamaya Airport from this month, Prime Minister will show the green flag... Cg news hindi news cg big news Raipur news khabargli

अंबिकापुर (khabargali) दीवाली पर्व से पहले केंद्र सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ के सरगुजा को हवाई सेवा सौगात मिल सकती। बताया जा रहा है कि दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट से विमान सेवा की शुरुआत इसी तारीख से की जा सकती है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। 

सूत्रों की मानें तो 19 सीटर विमान की नियमित उड़ान की शुरुआत दरिमा हवाई अड्डे से की जाएगी। विमानन विभाग से मिले निर्देशों के बाद स्थानीय प्रशासन ने दरिमा एयरपोर्ट के लोकार्पण की तैयारी शुरू कर दी है।

बता दें कि पिछले महीने ही इस एयरपोर्ट पर 72 सीटर विमान की ट्रायल लैंडिंग कराई गई थी जोकि पूरी तरह सफल रही थी। अलायंस एयर का यह विमान करीब 20 मिनट तक एयरपोर्ट पर रुका और फिर उड़ान भर गया। 

इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही माँ महामाया एयरपोर्ट पर नियमित उड़ान सेवा की शुरुआत की जा सकती है। बता दें कि यह छत्तीसगढ़ का चौथा एयरपोर्ट होगा जहाँ से नियमित विमान सेवा की शुरुआत होगी। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में हवाई सेवा जारी है।

Category