माँ महामाया एयरपोर्ट में विमान सेवा की शुरुआत होगी इसी महीने से

अंबिकापुर (khabargali) दीवाली पर्व से पहले केंद्र सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ के सरगुजा को हवाई सेवा सौगात मिल सकती। बताया जा रहा है कि दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट से विमान सेवा की शुरुआत इसी तारीख से की जा सकती है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। 

सूत्रों की मानें तो 19 सीटर विमान की नियमित उड़ान की शुरुआत दरिमा हवाई अड्डे से की जाएगी। विमानन विभाग से मिले निर्देशों के बाद स्थानीय प्रशासन ने दरिमा एयरपोर्ट के लोकार्पण की तैयारी शुरू कर दी है।