मातम में बदलीं शादी की खुशियां, शादी कार्ड बांटकर लौट रहे 2 भाइयों की मौत

The happiness of marriage turned into mourning, two brothers died while returning after distributing wedding cards latest News hindi news cg big News khabargli

अंबिकापुर (khabargali) बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 युवक बहन की शादी का कार्ड बांटने राजपुर थाना क्षेत्र में आए थे। कार्ड बांटकर मंगलवार की रात बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में तेज रतार बाइक सड़क किनारे स्थित साइन बोर्ड से टकराते हुए खड़े हाइवा में घुस गई। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को कुसमी अस्पताल लाया गया, यहां एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ने रेफर किए जाने के बाद देर रात अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई थे। दोनों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुटकु निवासी संदीप नगेशिया 28 वर्ष के बहन की शादी थी। ऐसे में वह शादी कार्ड बांटने 7 अप्रैल को अपने फुफेरे भाई दीपू नगेशिया 22 वर्ष के साथ राजपुर की ओर आया था। दोनों रात में रिश्तेदार के घर ग्राम पाढ़ी में रुक गए थे।

मंगलवार को दोनों कार्ड बांटते हुए रात को बाइक से घर लौट रहे थे। वे रात 8.30 बजे कुसमी-अंबिकापुर मुय मार्ग पर ग्राम करकली के पास पहुंचे ही थे कि उनकी तेज रतार बाइक पीडब्ल्यूडी विभाग के सूचना साइन बोर्ड से टकराते हुए सड़क किनारे खड़े हाइवा में पीछे से जा घुसी। हादसे में सिर में चोट आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने निजी वाहन से दोनों को कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां दीपू नगेशिया की मौत हो गई। जबकि संदीप की गंभीर हालत देख हुए उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान देर रात 2.30 बजे संदीप ने भी दम तोड़ दिया।

मातम में बदलीं शादी की खुशियां

सड़क हादसे में ममेरे-फुफेरे भाइयों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे से शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है। बुधवार को पीएम पश्चात दोनों का शव परिजनों को सौंपा गया। यहां गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

Category