माउंट एवरेस्ट पर 'भारतीय राष्ट्रीय ध्वज' और 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' ध्वज फहराएंगी याशी जैन

Mount Everest victory, Chief Minister Baghel, Chhattisgarh's mountaineer Ms. Yashi Jain, Indian National Flag, Garhbo Nava Chhattisgarh Flag, news, khabargali

अभियान पर जा रही याशी जैन को मुख्यमंत्री बघेल ने प्रोत्साहन राशि के तौर पर 5 लाख रुपए देने की घोषणा की

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की प्रसिद्ध पर्वतारोही सुश्री याशी जैन ने सौजन्य मुलाकात की। सुश्री याशी ने मख्यमंत्री को बताया की वे माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ़ की एकमात्र सदस्य हैं। माउंट एवरेस्ट फतह करने का उनकी टीम का यह अभियान 1 अप्रैल से शुरू होने वाला है, जो 45 दिनों तक चलेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सुश्री याशी जैन का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और प्रोत्साहन राशि के तौर पर 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सुश्री याशी द्वारा माउंट एवरेस्ट फतह के बाद वहां फहराए जाने वाले 'भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ ध्वज का विमोचन भी किया।

तिरंगा संग बेटी बचाओ अभियान का परचम फहराया

Mount Everest victory, Chief Minister Baghel, Chhattisgarh's mountaineer Ms. Yashi Jain, Indian National Flag, Garhbo Nava Chhattisgarh Flag, news, khabargali

 पर्वतारोही सुश्री याशी जैन ने तीन महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी को फतह करके तिरंगा संग बेटी बचाओ अभियान का परचम फहराया है। याशी जैन ने 14 फरवरी 2023 को दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी, माउंट अकंकागुआ (6961 मीटर) फतह किया। 2 अक्टूबर 2022 को 5896 मीटर ऊंची माउंट किलिमंजारो पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की यह अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है। वे वर्ष 2021 में माउंट एवरेस्ट में चढ़ाई के अभियान में कैंप-4, 8000 मीटर की ऊंचाई तक पहुँची। सुश्री याशी ने जनवरी 2021 में 6119 मीटर ऊंची लोबुचे ईस्ट पीक पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। जनवरी 2020 में उन्होंने 6189 मीटर ऊंची आईलैंड पीक नेपाल पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। वर्ष 2019 में याशी ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 5642 मीटर ऊंची माउंट एल्ब्रस पर एवं वर्ष 2018 में हिमालयी क्षेत्र में 6116 मीटर ऊंची माऊंट जोगिन 3 चोटी फतह करने में पर सफलता पाई।

Mount Everest victory, Chief Minister Baghel, Chhattisgarh's mountaineer Ms. Yashi Jain, Indian National Flag, Garhbo Nava Chhattisgarh Flag, news, khabargali

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान याशी के पिता श्री अखिलेश जैन, माता श्रीमती अलका जैन और श्री प्रवीण जैन मौजूद थे।

 

Category