मोदी मंत्रीमंडल का हुआ विस्तार, देखें सूची, कौन बने, क्या मंत्री

Modi cabinet khabargali

नई दिल्ली(khabargali)। मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। मोदी कैबिनेट में आज कुल 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्रियों समेत कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली है । वहीं कुल 12 मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं ।

पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को विभाग बांटे हैं जो इस प्रकार हैं

आरसीपी सिंह स्टील मंत्री बनाए गए ।

नरेंद्र सिंह तोमर कृषि मंत्री बने रहेंगे ।

किरण रिजिजू कानून मंत्री बनाए गए ।

अमित शाह गृह मंत्री , राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री और निर्माल सीतारमण वित्त मंत्री और वित्त एस . जयशंकर विदेश मंत्री बने रहेंगे ।

सर्वानंद सोनोवाल आयुष मंत्रालय संभालेंगे ।

सर्वानंद सोनोवाल को पोर्टशिपिंग मंत्री भी बनाया गया है ।

मोदी कैबिनेट में भूपेंद्र यादव को श्रम मंत्री बनाया गया है ।

भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्री की भी जिम्मेदारी दी गई है ।

Modi cabinet khabargaliModi cabinet khabargaliModi cabinet khabargaliModi cabinet khabargaliModi cabinet khabargaliModi cabinet khabargali