मोदी शामिल हुए उन चेहरों में जो कसते है प्रेस पर शिकंजा,पांच साल बाद जारी हुई आरएसएफ की रिपोर्ट

Modi, RSF report, Khabargali desk

डेस्क(khabargali) पाँच साल बाद जारी की गई रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने अपनी 'गैलरी ऑफ़ ग्रिम पोट्रेट' में PM मोदी समेत कई नए चेहरों को शामिल किया है।

दुनिया भर में पत्रकारों के अधिकारों और प्रेस की स्वतंत्रता के लिए काम करने वाली संस्था रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने ऐसे 37 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के नाम प्रकाशित किए हैं जो उसके मुताबिक 'प्रेस की आज़ादी पर लगातार हमले कर रहे हैं।'

संस्था ने इसे 'गैलरी ऑफ़ ग्रिम पोट्रेट' कहा है यानी निराशा बढ़ाने वाले चेहरों की गैलरी. इस गैलरी के 37 चेहरों में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का चेहरा भी शामिल है।

Khabargali Desk

भारत में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के मंत्री और नेता इस तरह की रिपोर्टों को 'पक्षपातपूर्ण' और 'पूर्वाग्रह से प्रेरित' बताते रहे हैं, उनका कहना है कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है जहाँ प्रेस को आलोचना करने की पूरी आज़ादी है।

हालाँकि पत्रकारों के विपक्ष और संगठन की ओर से ऐसे आरोप लगातार लगते रहे हैं कि मोदी सरकार मीडिया पर अपना शिकंजा कसती जा रही है।

फ्रांसीसी में रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स का नाम रिपोर्टर्स सां फ्रांतिए (आरएसएफ़) है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि "प्रेस की आज़ादी के इन हमलावरों" में से कुछ तो दो दशकों से अपने ढर्रे पर चल रहे हैं, लेकिन कुछ नए चेहरे इस गैलरी में शामिल हुए हैं।

Khabargali Desk

पहली बार शामिल होने वालों में भारत के पीएम मोदी के अलावा दो महिलाएँ और एक यूरोपीय चेहरा भी शामिल है। इसे 2021 की गैलरी ऑफ़ ग्रिम पोट्रेट कहा गया है, पिछली बार ऐसी गैलरी संस्था ने पाँच साल पहले साल 2016 में प्रकाशित की थी।

इस बार की गैलरी में तकरीबन पचास फ़ीसदी (17) चेहरे पहली बार शामिल किए गए हैं।