मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन ऐसे मना

Cm Bhupesh baghel , birthday, khabargali

राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री मोदी सहित केन्द्रीय मंत्रियों, राज्यपाल, राज्यों के मुख्यमंत्री ,जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने भी दी शुभकामनाएं

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस का किया लोकार्पण

रायपुर (khabargali) राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्रीय मंत्रियों, राज्यपाल, राज्यों के मुख्यमंत्री ,जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने भी आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने जन्मदिन पर फोन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों से रू-ब-रू होकर उनसे शुभकामनाएं स्वीकार की और सभी लोगों को उनकी शुभेच्छाओं के लिए धन्यवाद दिया। कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल आज अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के विभिन्न जिलों और विकासखण्ड मुख्यालय में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाईन जुड़े और सबका अभिवादन एवं शुभकामनाएं स्वीकार की।

मुख्यमंत्री निवास में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू, श्रीमती अंबिका सिंह देव, डॉ. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री ऐजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा और श्री राजेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।

प्रदेश का पहला वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस कोरोना महामारी के इस दौर में होगा सहायक

Image removed.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर नगर निगम रायपुर की अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस वाहन को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पित किया. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यह अत्याधुनिक एम्बुलेंस कोरोना संकट के इस दौर में प्रदेशवासियों के लिए हितकारी होगा. रायपुर नगर निगम द्वारा इस वाहन का क्रय पुणे स्थित फोर्स कंपनी से किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 16 लाख 25 हजार रुपये है. यह एम्बुलेंस अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त है. यह पहला ऐसा पूर्णतः वातानुकूलित एम्बुलेंस है, जिसमें वेंटिलेटर की भी सुविधा उपलब्ध है.

एम्बुलेंस में लगा ऑटोमैटिक स्ट्रैचर

आवश्यकतानुसार बिस्तर में भी परिवर्तित किया जा सकता है. आकार में बड़ा होने के कारण गम्भीर अवस्था वाले मरीजों की देखरेख के लिए परिजन भी इस एम्बुलेंस में सहजता से आ सकते हैं. इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे एवं जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे.

सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

Image removed.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के नेतृत्व में प्रदेश के तमाम जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के निर्देश पर सभी जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों मुख्यमंत्री बघेल का जन्मदिन सादगी से मनाते हुए प्रशस्ति पत्र – प्रतीक चिन्ह भेंट कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन से ASI नीर सिंह राज (थाना आमानाका), ASI एम. आर. ध्रुव (मौदहा पारा), बलराज सिंह (मौदहा पारा, आरक्षक), अनिल प्रधान (प्रधान आरक्षक, मौदहा पारा), किरण मेश्राम (आरक्षक, गंज थाना), पीयूष ध्रुव (आरक्षक, आमानाका), विनय पांडेय (पचपेड़ी नाक ट्रैफिक थाना), इंद्र कुमार पांडेय (यातायात मुख्यालय), उत्तम सिंह ठाकुर (यातायात मुख्यालय), लंबोदर साहू (यातायात तेलीबांधा) और मोहम्मद मोहसिन शेख (यातायात फाफाडीह) का सम्मान किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग से प्रदीप बोगी, दुर्गेश सिंह, टीके देशलहरे, संजय साहू, पवन साहू, डिगेश्वर प्रसाद साहू, पुखराज धीवर, जयंता ठाकुर, इंदु मनहरे, राकेश जायसवाल, सफाई कर्मियों में गणेश मंडावी, मारुल मरकाम, दिलबान मंडावी, भूरी मरकाम, मोनी मरकाम, उद्दल मरकाम और समाजिक कार्यकर्ताओं में विज्जु फिलिप, मोहन बेगनी, NGO आशाएं, महिंदर सिंह और खेम लाल का सम्मान किया गया.

जन्मदिन पर तीन दिवसीय ऑपरेशन शिविर शिविर में संवर रहे मासूम बच्चों के विकृत चेहरे

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कटे फ़टे होंठ व तालु के जन्मजात विकृति के बच्चों का परीक्षण ऑपरेशन शिविर का आयोजन कालड़ा बर्न व कास्मेटिक सेंटर में किया गया । कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में कटे फ़टे होंठ के बच्चों का परीक्षण डॉ सुनील कालड़ा द्वारा किया जावेगा और बच्चों के होंठ तथा तालू में छिद्र का निःशुल्क ऑपरेशन किया जावेगा । कोरोना नियमों का पालन करते हुए सीमित मरीजों का परीक्षण किया जा रहा है ।कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल , विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत , प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के मार्गदर्शन में अभी तक बीस हजार से ज्यादा विकलांगों को कृत्रिम पैर हाथ , ट्राइसिकल , कैलिपर्स , श्रवण यंत्र वैसाखी इत्यादि से लाभान्वित किया गया है। शिविर में कटे फ़टे होंठ के मरीजों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा की गई है।

Category