मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

Uttarakhand politics khabargali

नई दिल्ली(khabargali)। उत्तराखंड की राजनीति में बदलाव की सुगबुगाहट के संकेत मिल रहे थे. इसी बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आलाकमान को इस्तीफा सौंप दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात हुई थी. मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है. फिलहाल उन्होंने खुलासा नहीं किया है.

बता दें कि मार्च में तीरथ रावत मुख्यमंत्री बनाए गए थे. तब त्रिवेंद्र सिंह रावत को परफॉरमेंस के आधार पर हटाया गया था. इस दौरान तीरथ सिंह ने कहा कि किसी भी नेता को बना दीजिए सीएम. तीरथ सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा भेजा है. साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने राज्यपाल से मिलने का समय भी मांगा है.

बता दें कि उत्तराखंड़ में 70 सीटें हैं. इसमें से भारतीय जनता पार्टी के पास 57 सीट हैं. जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पास 11 और निर्दलियों के पास 2 सीटें हैं. इन सबके बीच अब दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम ने इस्तीफा दिया है.