मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के काफिले की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त, गाय को बचाते वक्त हुआ हादसा...

The vehicles of Chief Minister Vishnu Dev Sai's convoy met with an accident, the accident occurred while saving a cow... Cg news hindi news Raipur news khabargli

दुर्ग (khabarglali) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के काफिले की 2 गाड़ियां आपस में टकरा गई है। हादसे में मुख्यमंत्री की गाड़ी बाल बाल बची है।

मिली जानकारी के अनुसार, गाय को बचाने के चक्कर में कारकेट की गाड़ीयां आपस में भीड़ गई और डिवाइडर से भी टकरा गई। इस दौरान सीएम साय की गाड़ी बाल—बाल बच गई है।

हादसा जिला अस्पताल दुर्ग के सामने हुआ है, वहीं घटना के बाद भी काफिला नहीं रुका, सीधे प्रथम बटालियन के लिए निकला। हादसे में दोनों ही गाड़ियां छतिग्रस्त हुई है।

Category