मुस्लिम समाज ने वक्फ संशोधन बिल का किया स्वागत, कहा मोदी हमारा भाई है..

Muslim community welcomed the Waqf Amendment Bill, said Modi is our brother... Cg news hindi News latest news Raipur news khabargli

रायपुर(khabargali)  वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में रायपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने उत्साह के साथ आतिशबाजी कर बिल का स्वागत किया। कहा - न दूरी है न खाई है, मोदी हमारा भाई है....

बता दें कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में पेश किया। सुबह 12 बजे से बिल पर 8 घंटे की चर्चा शुरू हुई। बिल के जरिए वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को कानूनी दायरे में लाए जाने का प्रस्ताव है। बिल पर चर्चा में रिजिजू ने 58 मिनट अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार ने 5 मार्च 2014 को 123 प्राइम प्रॉपर्टी को दिल्ली वक्फ बोर्ड को ट्रांसफर कर दीं। 

ऐसा लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अल्पसंख्यक वोटों के लिए किया गया, पर चुनाव हार गए। रिजिजू ने कहा- अगर हमने आज यह संशोधन बिल पेश नहीं किया होता, तो जिस इमारत में हम बैठे हैं, उस पर भी वक्फ संपत्ति होने का दावा किया जा सकता था। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में नहीं आती तो कई अन्य संपत्तियां भी गैर-अधिसूचित हो गई होतीं।

Category