म्यूजिक कंसर्ट के दौरान क्लब की छत गिरी, 79 लोगों की मौत

The roof of the club collapsed during a music concert, 79 people died latest News hindi News khabargli

सैंटो डोमिंगो (khabargali) डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार देर रात एक नाइट क्लब की छत ढहने से 79 लोगों की जान चली गई और 155 से ज्यादा घायल हो गए। हादसे के समय क्लब में करीब 1,000 लोग मौजूद थे। उस समय प्रसिद्ध मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज प्रस्तुति दे रहे थे। 

हादसे में उनकी भी मौत हो गई। उनके प्रबंधक एनरिक पॉलीनो ने बताया, पहले लगा कि भूकंप आया है। मैंने कोने में जाकर जान बचाई। छत गिरते ही भगदड़ मच गई। कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हैं। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Category