
गोरखपुर/काठमांडू (khabargali) नेपाल में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की एक बस हादसे का शिकार हो गई। 40 यात्रियों को ले जा रही बस नेपाल की मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। नेपाल के अधिकारियों के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार सुबह 11.30 बजे नेपाल के तनहुं जिले में हुआ। बस पोखरा के मझेरी रिजॉर्ट में ठहरे भारतीय यात्रियों को लेकर काठमांडू होते हुए गोरखपुर जा रही थी। उसी दौरान बस नदी में गिर गई। हादसे के समय बस में भारतीय यात्री सवार थे।
जिला पुलिस कार्यालय तनहुं के डीएसपी दीपकुमार राय ने बताया कि, यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और अब नदी के किनारे पर पड़ी है। जानकारी के मुताबिक, बस गोरखपुर के केसरवानी टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी की है। जिसे महाराष्ट्र के लोगों ने बुक की थी। करीब 110 लोग दो बसों से यूपी के प्रयागराज, अयोध्या होते हुए नेपाल की यात्रा पर गए हुए थे। इनमें से एक बस हादसे का शिकार हुई है। दूसरी बस में सवार लोग नेपाल के मुगलिंग में रुके हुए हैं। जिस बस का हादसा हुआ है, उसका नंबर UP-53 FT 7623 है। यह गोरखपुर के धर्मशाला बाजार इलाके में रहने वाले सौरभ केसरवानी की पत्नी शालिनी केसरवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
- Log in to post comments