
प्रदेश के सभी छात्रों के लिए खुलेगा अपने भविष्य को संवारने का सुनहरा अवसर
एशिया के 25 से ज्यादा प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से मिलने और बातचीत करने का मिलेगा मौका
रायपुर (खबरगली) एजुकेटर्सइंडिया दिल्ली कल 24 नवंबर 2024 को होटल बेबीलॉन, स्टेशन रोड रायपुर में एक कैरियर फेयर का आयोजन कर रहा है, जो सभी छात्रों के लिए निःशुल्क खुला है। यह आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा और इसमें छात्रों को एशिया के 25 से ज्यादा प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से मिलने और बातचीत करने का मौका मिलेगा।
इस कैरियर फेयर में छात्र विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों, राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं और नए करियर विकल्पों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।
कैरियर फेयर में ये विश्वविद्यालय शामिल होंगे
ITM University Raipur Mahindra University, Hyderabad Kalinga University, Raipur SRM University, AP RV University, Bangalore MIT World Peace University, Pune Universal AI University, Mumbai Sage University, Bhopal Pimpari Chinchwad University, Pune Anjaneya University, Raipur AAFT University, Raipur Institute Of Company Secretaries Of India MIT Vishwaprayag University, Solapur-Pune Avantika University, Ujjain KK Modi University, Chhattisgarh
ये विश्वविद्यालय छात्रों को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं, नए युग के कार्यक्रमों और भविष्य के करियर विकल्पों पर जानकारी देंगे।
निःशुल्क पंजीकरण (Free Registration)
छात्र इस फॉर्म को भरकर पंजीकरण कर सकते हैं: कैरियर फेयर पंजीकरण फॉर्म इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने भविष्य के करियर की दिशा तय करें।
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe0S78bG1kCNmI3kkN4OcW81pAaESD7LAXFiR43Bvww5wl90g/viewform
किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें:
सुनील प्रजापति एजुकेटर्सइंडिया 📞 संपर्क करें:
+91 9873676355
🌐 वेबसाइट: http://educatorsindia.in/


- Log in to post comments