निर्वाचन आयोग ने चार राजनीतिक दलों को थमाया कारण बताओ नोटिस, 11 जुलाई को होगी सुनवाई

Election Commission issued show cause notice to four political parties, hearing will be held on July 11 cg hindi News big news latest news khabargali

रायपुर (khabargali)  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर स्थित चार राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विगत छह वर्षों (वर्ष 2019 से) में इन दलों द्वारा न तो किसी लोकसभा चुनाव और न ही किसी राज्य विधानसभा अथवा उपचुनाव में कोई उम्मीदवार खड़ा किया गया है।

इसमें छत्तीसगढ़ संयुक्त जातीय पार्टी, बजरंग नगर (तात्यापारा वार्ड), रायपुर, छत्तीसगढ़ विकास पार्टी, ए-12 फ्लैश विहार, न्यू पुरैना, पोस्ट रविग्राम, रायपुर,  राष्ट्रीय मानव एकता कांग्रेस पार्टी, गुरुद्वारा के सामने, स्टेशन रोड, रायपुर, पृथक बस्तर राज्य पार्टी, 8, सीनियर एच.आई.जी., सेक्टर-3, शंकर नगर, रायपुर
शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन सभी दलों के अध्यक्ष/महासचिव/प्रमुख को 11 जुलाई 2025 को सुनवाई हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।

Category