न्यायधानी में ट्रैफिक लाइट कई दिनों से बंद , चारों तरफ से बन रहा ट्रैफिक का दबाव, प्रशासन सुस्त...

Traffic lights in Nyayadhani closed for many days, traffic pressure is building from all sides, administration is sluggish... Raipur news  latest news  Chhattisgarh news khabargali

बिलासपुर (khabargali)न्यायधानी बिलासपुर के नेहरू नगर स्मार्ट सिटी रोड पर इन दिनों चारों तरफ से ट्रैफिक का दबाव रहता है। जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यस्त समय में यह जाम बहुत दूर तक चली जाती है।

उमस भरी गर्मी और ट्रैफिक जाम ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। यात्रियों को बैठाने और उतारने के लिए रुकने वाले सवारी वाहन इस परेशानी को ओर बढ़ा रहे हैं। कुल मिलाकर यहां नाकाफी इंतजामों के बीच अव्यवस्थाएं वाहन चालकों को समय और पैसा दोनों बर्बाद करा रहे हैं।

ट्रैफिक लाइट कई दिनों से बंद 

दरअसल यहाँ पर ट्रैफिक लाइट लगाई गई है। लेकिन वह कई दिनों से बंद पड़ी है। जिसे जल्द से जल्द शुरू कराया जाना चाहिए। इसके साथ इसी रोड़ से कुछ दूरी पर साईं मन्दिर के पास ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए खम्बा लगाकर छोड़ दिया गया है। इस पर ट्रैफिक पुलिस को संज्ञान लेकर यहाँ लाइट लगाने पहल करना चाहिए।

स्ट्रीट लाइटे कई समय से बंद 

इन दोनों ही जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किया जाना चाहिए जिससे ट्रैफिक सुचारू रूप से चले और यहाँ पर स्ट्रीट लाइट भी कई जगहों पर जलती है और कई स्ट्रीट लाइट कई समय से बंद है स्थानीय प्रशासन को इन सभी समस्याओं पर आवश्यक पहल कर सभी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

Category