पाकिस्तान समेत ये 41 देश के लोग अमेरिका में नहीं रख पाएंगे कदमः डोनाल्ड ट्रंप का आ रहा एक और आदेश

People from these 41 countries including Pakistan will not be able to set foot in America: Donald Trump's another big order is coming, there is panic in Pakistan, Khabargali

वाशिंगटन (खबरगली) राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप लगातार बड़े और चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एक और धांसू आदेश ला रहे हैं। ट्रंप के इस फैसले के बाद पाकिस्तान (Pakistan) समेत 41 देश के लोग अमेरिका की धरती पर कदम नहीं रख पाएंगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक आंतरिक ज्ञापन में दर्जनों देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की संभावना जताई गई है। इससे 41 देशों के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाया जा सकता है। ज्ञापन में 41 देशों की एक सूची शामिल है, जिन्हें तीन अलग-अलग समूहों में विभाजित किया गया है। इस सूची में पाकिस्तान का भी नाम है, जिससे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अमेरिका की यात्रा कठिन हो सकती है।

‘ तीन ग्रुप ने बांटे गए देश 

पहले समूह में 10 देश शामिल हैं, जिनमें अफगानिस्तान, ईरान, सीरिया, क्यूबा और उत्तर कोरिया जैसे देश प्रमुख हैं. इन देशों के नागरिकों के वीजा पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी। दूसरे समूह में पांच देश इरिट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार और दक्षिण सूडान शामिल हैं। इन देशों को आंशिक निलंबन का सामना करना पड़ेगा, जिससे पर्यटक और छात्र वीजा साथ ही अन्य आप्रवासी वीजा प्रभावित होंगे, हालांकि कुछ मामलों में अपवाद भी हो सकते हैं। तीसरे समूह में 26 देश शामिल हैं, जिनमें बेलारूस, पाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान जैसे देश शामिल हैं। इन देशों के नागरिकों के लिए वीजा जारी करने पर आंशिक प्रतिबंध लगाया जा सकता है। हालांकि, इन देशों को 60 दिनों के भीतर सुरक्षा संबंधी कमियों को दूर करने का अवसर दिया जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने किया था वादा

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद, 20 जनवरी को एक कार्यकारी आदेश जारी किया था, जिसमें अमेरिका में प्रवेश चाहने वाले विदेशी नागरिकों की सुरक्षा जांच को और अधिक सख्त करने की बात कही गई थी। आदेश के तहत कैबिनेट के कई सदस्यों को 21 मार्च तक उन देशों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया था, जिनके नागरिकों की यात्रा को आंशिक या पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। इस सूची में उन देशों को शामिल किया जाना था जहां जांच और स्क्रीनिंग प्रक्रिया में भारी कमियां पाई गई थीं।

सूची में हो सकता है बदलाव

रिपोर्ट के अनुसार एक अज्ञात अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इस सूची में बदलाव संभव है. यानी कुछ नए देशों को जोड़ा जा सकता है, जबकि कुछ देशों को हटा दिया जा सकता है. अंतिम सूची प्रशासन की मंजूरी के बाद ही जारी होगी। अगर ट्रंप प्रशासन वीजा प्रतिबंध लगाता है, तो यह नई नीति नहीं होगी। अपने पहले कार्यकाल में, डोनाल्ड ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था, जिसे 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था।