पीएम मोदी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए छत्तीसगढ़ को देंगे 7500 करोड़ की सौगात

Prime Minister Narendra Modi, PM Modi will give a gift of 7500 crores to Chhattisgarh for the development of infrastructure,khabargali

पीएम मोदी कल सुबह 10.10 बजे पहुंचेंगे , करीब 2 घंटे 40 मिनट रहेंगे रायपुर में

साइंस कॉलेज मैदान में विशाल आमसभा होगी

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे की शुरुआत 7 जुलाई शुक्रवार सुबह पौने ग्यारह बजे रायपुर में कार्यक्रम से होगी। इस दौरान पीएम श्री मोदी राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उसके बाद पीएम साढ़े ग्यारह बजे रायपुर में जनसभा के जरिए इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। पीएम श्री मोदी राजधानी में करीब 2 घंटे 40 मिनट रहेंगे।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम एक घंटा आगे बढ़ाया गया

बताया गया कि पीएमओ ने प्रधानमंत्री का कार्यक्रम एक घंटा आगे बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि पीएम श्री मोदी शुक्रवार सुबह 10.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। 10.15 बजे माना विमानतल से हेलीकॉप्टर से सीधे साइंस कॉलेज मैदान स्थित हेलीपैड आएंगे, फिर 10.45 बजे से 11.40 बजे तक विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। सुबह 11.30 बजे से 12.10 बजे के बीच प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद साइंस कॉलेज से माना विमानतल जाएंगे, फिर 12.50 बजे गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) के लिए रवाना होंगे।

7500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

1. इसके तहत कोरबा में 130 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित 60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट शामिल है।

2. रप्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की शुरुआत करेंगें।

3. पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना करीब 6,400 करोड़ की है, इसके तहत जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायपुर से कोडेबोड़ खंड की 33 किमी लंबी 4-लेनिंग शामिल है। इसी तरह प्रधानमंत्री एनएच-130 के बिलासपुर से अंबिकापुर खंड के 53 किलोमीटर लंबे 4-लेन बिलासपुर-पथरापाली खंड की सौगात देंगे।

4. श्री मोदी 6-लेन ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ खंड के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें एनएच 130 सीडी पर 43 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले झांकी-सरगी खंड का विकास शामिल है। एनएच 130 सीडी पर 57 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला सरगी-बसनवाही खंड और एनएच 130 सीडी का 25 किमी लंबा छह लेन वाला बसनवाही-मारंगपुरी खंड। उदंती-सीतानदी वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में अप्रतिबंधित वन्यजीव आंदोलन के लिए 27 जानवरों के रास्ते और 17 बंदर छतरियों के साथ 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन सुरंग एक प्रमुख घटक है।

5. प्रधानमंत्री 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण की भी सौगात देंगे, जिसकी लागत 750 करोड़ रुपए है। वे 290 करोड़ रुपए की लागत वाली केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किमी लंबी नई रेलवे लाइन की सौगात देंगे।

Category