
रायपुर (khabargali) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई 2025 को प्रातः 9ः30 बजे वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इन स्टेशनों का उन्नयन यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। उरकुरा रेलवे स्टेशन का लगभग 6 करोड़ 93 लाख रुपए खर्च कररी-डेवलपमेंट किया गया है। नए स्टेशन में A1 कैटेगरी वाली सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कुल 1337 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिनमें से 103 स्टेशन अब पूरी तरह तैयार हैं। इनमें छत्तीसगढ़ राज्य के 05 स्टेशन शामिल हैं, जिसमें बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर स्टेशन, रायपुर मंडल के उरकुरा भिलाई एवं भानुप्रतापपुर स्टेशन तथा नागपुर मंडल के डोंगरगढ़ स्टेशन शामिल हैं।
बता दें कि सुबह करीब साढ़े दस बजे बीकानेर एयरबेस पहुंचे। यहां से सीधे करणी माता मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद देशनोक में राजस्थान के शूरवीरों की लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। देशनोक रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात भी की।
भिलाई रेलवे स्टेशन का किया लोकार्पण
पुरानी भिलाई रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण किया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, इस मौके पर पुरानी भिलाई रेलवे स्टेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर आवास एवं शहरी केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अहिवारा क्षेत्र के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने की।
वहीं विशेष अतिथि के तौर पर दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, सतीष साहू, पार्षद चंद्रप्रकाश पाण्डेय, दिलीप पटेल, वरूण यादव, प्रेम लाल साहू, फिरोज फारूखी, वेद प्रकाश पाण्डेय राम, खिलावन वर्मा, मौजूद थे।
नए स्टेशन में ये सुविधाएं मिलेंगी
168 वर्ग मीटर में स्टेशन का नया कार्यालय बनाया गया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यहां पोर्च का निर्माण भी किया गया है।
3600 वर्ग मीटर में नया सर्कुलेटिंग एरिया डेवलप किया गया है। जिसके साथ फुटपाथ अटैच है।
10 नए प्लेटफार्म शेड लगाए गए हैं। जो यात्रियों को बिगड़े हुए मौसम से सुरक्षा देंगे।
प्लेटफार्म के 4000 वर्ग मीटर में फैले फ्लोर को ग्रेनाइट और पेवर ब्लॉक से बनाया गया है।
नया रेस्ट हाउस करीब 57 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसके अलावा करीब 154 स्टेनलेस स्टील बैंच बैंक से लगाई गई है।
सुरक्षा के लिहाज से 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। स्टेशन आधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम लैस होगा।
- Log in to post comments