रफ्तार का कहर, अलाव के पास बैठे 5 लोगों को कार ने कुचला, एक युवक की मौत

Speed wreaks havoc, car crushes 5 people sitting near a bonfire, one youth dies hindi News latest news khabargali

कन्नौज (खबरगली) उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने अलाव के पास बैठे 5 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई। जबकि 4 की हालत नाजुक है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए चार लोगों की हालत गंभीर है। उनका अस्पताल में इलाज जारी है। कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि छिबरामऊ के बहवलपुर गांव के आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मृत व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है।

Category