
धमतरी (khabargali) धमतरी जिले से दसवीं के 16 साल के छात्र ने जहर का सेवन कर जान दे दी है क्योंकि पिता ने बच्चे को मोबाइल फोन पर पब्जी गेम खेलने पर मनाही की थी। बताया जा रहा है दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम गुहारनाला गांव के निवासी लोकनाथ सोरी जो 10 कक्षा मोबाइल फोन पर गेम खेलने का आदि था, जिसके चलते वह पढ़ाई लिखाई में ध्यान नहीं देता था। बच्चा पूरी तरह से पबजी गेम का आदतन हो चुका था। इस आलम को देख परिवार काफी चिंतित थे।
लोकनाथ के पिता ने उसे फोन पर गेम खेलने से मना कर दिया, जिसके बाद छात्र अकेले खेत चला गया कुछ देर बाद छात्र घर वापस आया तो अचानक उल्टियां करने लगा जिसे देखकर बच्चे को नगरी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
गंभीर हालत को देखते बच्चे को रिफर कर धमतरी जिला अस्पताल लाया जहां रात्रि करीबन 3 बजे उसने दम तोड दिया। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है।
- Log in to post comments