धमतरी (khabargali) धमतरी जिले से दसवीं के 16 साल के छात्र ने जहर का सेवन कर जान दे दी है क्योंकि पिता ने बच्चे को मोबाइल फोन पर पब्जी गेम खेलने पर मनाही की थी। बताया जा रहा है दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम गुहारनाला गांव के निवासी लोकनाथ सोरी जो 10 कक्षा मोबाइल फोन पर गेम खेलने का आदि था, जिसके चलते वह पढ़ाई लिखाई में ध्यान नहीं देता था। बच्चा पूरी तरह से पबजी गेम का आदतन हो चुका था। इस आलम को देख परिवार काफी चिंतित थे।
- Today is: