प्रदेश में बढ़ा कोरोना का खतरा, दुर्ग में एक और मौत, प्रदेश में 72 एक्टिव केस

प्रदेश में बढ़ा कोरोना का खतरा, दुर्ग में एक और मौत, प्रदेश में 72 एक्टिव केस खबरगली Corona threat increased in the state, one more death in Durg, 72 active cases in the state cg News hindi news khabargli

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण फिर से चिंता बढ़ा रहा है। मंगलवार को दुर्ग में डायबिटीज से पीड़ित एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ दिया, जिससे प्रदेश में पिछले सवा माह में यह तीसरी मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 23 नए मरीज मिले हैं, जिनमें रायपुर से 10, कांकेर से 6, दुर्ग से 4, बीजापुर से 2 और बेमेतरा से 1 मरीज शामिल है।

इस दौरान 2745 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें संक्रमण दर 1% के करीब पहुंच गई है। राहत की बात यह रही कि 5 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। फिलहाल प्रदेश में 72 एक्टिव केस हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस अब भी सक्रिय है और सावधानी बेहद जरूरी है। 

आंबेडकर अस्पताल के चेस्ट विभाग के एचओडी डॉ. आरके पंडा के मुताबिक, मास्क पहनने और भीड़ से बचने जैसी सावधानियों से संक्रमण रोका जा सकता है। बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहि

ए।

 

Category