Paris Olympics 2024 : देश को मिला एक और ब्रॉन्ज़ मेडल, अमन सेहरावत रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता...

Paris Olympics 2024: The country got another bronze medal, Aman Sehrawat won bronze medal in wrestling. latestnews hindinews bignews peris olympics khabargali

नई दिल्ली (khabargali) भारत के लिए 9 अगस्त का दिन भी यादगार रहा। दरअसल पहलवान अमन सेहरावत ने देश को एक और मेडल दिलाया हैं। अमन ने महज 21 साल की उम्र में देश के लिए पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय दल में मौजूद एक इकलौते पुरुष रेसलर ने इतिहास रच दिया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सेमीफाइनल मैच के बाद अमन का वजन 4.6 किलो बढ़ गया था। इसके बाद उन्होंने 10 घंटे कड़ी मेहनत की और मैच से पहले वजन घटाया। कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले से पहले अमन पूरी रात नहीं सोए और अपने वजन को कम करने में लगे रहे। बता दें कि, विनेश फोगाट को बढ़े वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालिफाई कर दिया गया।
 

Category