पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर स्टेट वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

Journalist Protection Law, State Working Journalist Union, Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel, PC Rath, Virendra Sharma, Sudhir Azad Tamboli, Kunal Dutt Mishra, Khabargali

रायपुर (khabargali) स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। यूनियन के अध्यक्ष पीसी रथ, महासचिव विरेन्द्र शर्मा, संगठन सचिव सुधीर आज़ाद तम्बोली और कुणाल दत्त मिश्रा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करके पत्रकार सुरक्षा कानून 2023 की लागू करने के प्रयासों के लिए बधाई दी। देश में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन (IJU) से छत्तीसगढ़ में सम्बद्ध यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए भारत के संविधान की पुस्तक भी भेंट की।

Journalist Protection Law, State Working Journalist Union, Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel, PC Rath, Virendra Sharma, Sudhir Azad Tamboli, Kunal Dutt Mishra, Khabargali

ज्ञातव्य ही है कि आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.श्रीनिवास रेड्डी तथा महासचिव बलविंदर सिंघ जम्मू ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस कानून के लिए विशेष रूप से बधाई दी है तथा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि वे छत्तीसगढ़ राज्य के इस कानून का अनुशरण करके पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने के कानून बनाएं।

मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात के दौरान पीसी रथ ने मुख्यमंत्री को संगठन का संक्षिप्त परिचय दिया और संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी कार्ययोजना की जानकरी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ के कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि यूनियन किस तरह प्रदेश के अंतिम छोर तक पत्रकारों को एकजुट कर रहा है।

Category