पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने हीरापुर से किया जनचौपाल कार्यक्रम का आगाज

Former Cabinet Minister and MLA Rajesh Munat inaugurated the Janchaupal program from Hirapur, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

हर वार्ड में साल में दो बार जन चौपाल, समस्याओं का समाधान:: मूणत

मूणत ने जनचौपाल में पेश किया डेढ़ साल के वीर सावरकर वार्ड की विकास कार्यों का लेखाजोखा, 7543.87 लाख के कार्य स्वीकृत, 4840.49 लाख निविदा स्तर पर

हीरापुर को 25 लाख की लागत से नया सामुदायिक भवन, प्रेरणा गुरुकुलम को दिव्यांग बालिकाओं के लिए शयन कक्ष

 मूणत करेंगे विकास कार्यों की गुणवत्ता की स्वयं निगरानी, गड़बड़ी पर जांच के निर्देश 

Former Cabinet Minister and MLA Rajesh Munat inaugurated the Janchaupal program from Hirapur, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) जनप्रतिनिधि वही होता है जो मंच पर नहीं, हर वार्ड में जाकर जनता से संवाद करे। पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने इसी भावना के साथ वीर सावरकर वार्ड अंतर्गत हीरापुर से जन चौपाल की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अब हर वार्ड में साल में दो बार जन चौपाल आयोजित होगा ताकि जनता की समस्याओं को नजदीक से समझा और सुलझाया जा सके। विधायक ने इस अवसर पर अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल का लेखाजोखा भी जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वे जनता के प्रति जवाबदेह हैं और विकास कार्यों की जानकारी साझा करना उनकी जिम्मेदारी है।

उन्होंने वीर सावरकर वार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 7543.87 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें से 3 लाख रुपये के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 111 लाख रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। 23 अप्रैल 2025 को 80 लाख रुपये और 22 मई 2025 को 119.89 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन हो चुका है। 2389.49 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन शेष है और 4840.49 लाख रुपये के कार्य निविदा स्तर पर हैं। विधायक मूणत ने कहा कि जन चौपाल का उद्देश्य केवल समस्याएं सुनना नहीं, बल्कि समाधान सुनिश्चित करना है। हीरापुर के नागरिकों ने इस दौरान सामुदायिक भवन के विस्तार की मांग रखी।

Former Cabinet Minister and MLA Rajesh Munat inaugurated the Janchaupal program from Hirapur, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

विधायक ने बताया कि पहले 10 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी थी, अब उसमें 15 लाख रुपये और जोड़कर कुल 25 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि भवन को अधिक सुविधाजनक और उपयोगी बनाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने एनआरबी प्रेरणा गुरुकुलम विद्यापीठम में दृष्टि दिव्यांग बालिकाओं के लिए एक अतिरिक्त शयन कक्ष के निर्माण की घोषणा की। इस कार्य के लिए भी 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने इसे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बताया। जन चौपाल में नागरिकों ने सड़क, नाली, जल आपूर्ति, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड जैसी समस्याएं रखीं। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि हर शिकायत का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाए।

Former Cabinet Minister and MLA Rajesh Munat inaugurated the Janchaupal program from Hirapur, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

उन्होंने नागरिकों से कहा कि शिकायत करते समय आवेदन में मोबाइल नंबर अवश्य दें, ताकि समाधान की सूचना उन्हें सीधे दी जा सके। विधायक ने निर्देश दिए कि जिन बस्तियों में अभी तक सड़क और नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, उनकी वीडियोग्राफी कर नवंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि जनता भी ऐसे स्थानों की जानकारी वीडियो बनाकर कार्यालय तक पहुंचा सकती है ताकि कार्रवाई में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी कार्य में अनियमितता की जानकारी मिलती है, तो जांच कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पैसा खर्च करना पर्याप्त नहीं है, उसका प्रभाव जमीन पर दिखना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान जब भीड़ अधिक हो गई और कुछ नागरिकों की समस्याएं बाकी रह गईं, तब विधायक मूणत ने कहा कि जब तक अंतिम व्यक्ति की बात नहीं सुन ली जाती, वे कार्यक्रम स्थल नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने रात आठ बजे तक जनता से संवाद जारी रखने की बात कही ।

Former Cabinet Minister and MLA Rajesh Munat inaugurated the Janchaupal program from Hirapur, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

हीरापुर जन चौपाल में अपर आयुक्त नगर निगम रायपुर, ज़ोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, लोक कर्म विभाग के अधिकारी, नगर निवेश एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी और भाजपा के कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Former Cabinet Minister and MLA Rajesh Munat inaugurated the Janchaupal program from Hirapur, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 जन चौपाल में लोक निर्माण, जलप्रदाय, विद्युत, सफाई, नगर निगम, राजस्व, राशन और पेंशन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि विधायक ने रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 1, 5, 7 और 8 के आयुक्तों को पत्र लिखकर सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की है।

Former Cabinet Minister and MLA Rajesh Munat inaugurated the Janchaupal program from Hirapur, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

जन चौपाल कार्यक्रम की आगामी तिथियां इस प्रकार हैं

 11 जुलाई | माधवराव सप्रे वार्ड | शाम 4 बजे | रायपुरा, पार्षद कार्यालय | | 12 जुलाई | वीर शिवाजी वार्ड | दोपहर 12 बजे | शीतला मंदिर परिसर | | 12 जुलाई | ठाकुर प्यारेलाल वार्ड | शाम 4 बजे | डंगनिया स्कूल प्रांगण | | 13 जुलाई | संत रविदास वार्ड | दोपहर 12 बजे | सरोना, पार्षद कार्यालय | | 14 जुलाई | ठक्कर बापा वार्ड | शाम 4 बजे | गांधी नगर, मुर्रा भट्ठी |

Category