पूर्व मंत्री लखमा और उनके पुत्र से कल होगी पूछताछ, 10 बिंदुओ पर दर्ज होंगे बयान

पूर्व मंत्री लखमा और उनके पुत्र से कल होगी पूछताछ, 10 बिंदुओ पर दर्ज होंगे बयान खबरगली  Former minister Lakhma and his son will be questioned tomorrow, statements will be recorded on 10 points   cg news cg big news latest news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) शराब घोटाले के संबंध में पूर्व आबकारी मंत्री एवं कांग्रेस विधायक कवासी लखमा उनके पुत्र हरीश, सुकमा पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, सुशील ओझा और ठेकेदार राजभुवन भदौरिया से 2 जनवरी को पूछताछ होगी।

ईडी ने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को डिकोड करने और तलाशी के बाद जब्त किए गए दस्तावेजों के आधार पर सवाल तैयार किए गए है। इसके आधार पर 10 बिंदुओ पर पूछताछ कर बयान दर्ज किया जाएगा। ईडी ने दावा किया कि उसने ऐसे इनपुट जुटाए हैं, जिनसे पता चलता है कि शराब घोटाले से अर्जित रकम का हिस्सा कवासी लखमा तक पहुंचता था।

तलाशी के दौरान इससे संबंधित दस्तावेज भी मिले है। इस आय का इस्तेमाल करने की जानकारी भी मिली है। इनके संबंध में छापेमारी की जद में आने वाले उक्त सभी से पूछताछ करना है। बता दें कि ईडी ने 28 दिसंबर को रायपुर, धमतरी और सुकमा स्थित 7 ठिकानों में छापामारा था। इसके पूरा होने के बाद कवासी लखमा अपने गृह जिले सुकमा चले गए थे।
 

Category