पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI की रेड, सहयोगियों के घर भी दबिश

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI की रेड, सहयोगियों के घर भी दबिश खबरगली CBI raids the house of former Chief Minister Bhupesh Baghel, raids the houses of his associates too  cg news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI की रेड पड़ी है। रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह अधिकारियों ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि उनके सहयोगियों के घर भी CBI की टीम पहुंची है। 

मुख्यमंत्री रहने के दौरान भूपेश के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर भी जांच की जा रही है। वहीं पूर्व IAS अनिल टूटेजा और IPS आरिफ शेख के घर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है। 

इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है। छापेमारी किस मामले को लेकर की गई है। CBI अधिकारियों की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

बता दें कि आज से 16 दिन पहले 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने भूपेश के घर पर दबिश दी थी। यह रेड केवल उनके भिलाई निवास पर ही की गई थी। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली थी। करीब सुबह 8 बजे भूपेश और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर चार गाड़ियों में ED की टीम पहुंची थी। 

दोपहर में कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गई। इस बीच ED की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प भी हुई थी।
 

Category